छपरा :क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


छपरा :इनर व्हील क्लब, छपरा ने दीपावली मिलन का आयोजन किया।मुख्य अतिथि पीडीसी गायत्री आर्यनी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की, पीपी आशा शरण , पीपी मधुलिका तिवारी , पीपी किरण सहाय , पीपी करुणा करुणा सिन्हा , पीपी रानी सिन्हा और मंजू सिंह सभी ने अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।


कार्यक्रम की चेयरमैन पीपी सरिता राय ने अच्छे ढंग से कार्यक्रम को अंजाम दिया।खेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पीपी अनुराधा सिन्हा , द्वितीय पुरस्कार संगीता वर्मा और तृतीय पुरस्कार सुष्मिता सिन्हा को मिला।

- Sponsored Ads-


कमल सिंह और पीहू प्रियदर्शनी के संगीतमय प्रस्तुत के जादू से पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।बाबू अथर्व के कला भी सब का मन मोह रहा थाअध्यक्ष प्रिया ” पुनित” और सचिव अर्चना रस्तोगी ने क्लब की तरफ़ से दीपावली की अनन्त शुभकामनाएं और बधाई दी ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment