छपरा:डीएम–एसपी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का गहन निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर दिए आवश्यक निर्देश

Rakesh Gupta
फोटो: वेयरहाउस का निरीक्षण करते डीएम एसपी
- Sponsored Ads-


छपरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने गुरुवार को सदर प्रखंड के समीप स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वीवीपैट मशीनों से थर्मल पेपर रोल एवं एड्रेस टैग हटाने की प्रक्रिया का विस्तृत जायजा लिया।


डीएम ने बताया कि निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार मतगणना के बाद वीवीपैट को वेयरहाउस में जमा करने से पूर्व पावर पैक हटाना अनिवार्य है, जबकि थर्मल पेपर रॉल एवं पेपर रोल कम्पार्टमेंट के एड्रेस टैग को निर्धारित अवधि तक यथावत रखना होता है। यदि मतगणना के सात दिनों के भीतर किसी अभ्यर्थी द्वारा बर्नट मेमोरी या माइक्रो-कंट्रोलर के सत्यापन की मांग नहीं की जाती है, तो परिणाम की घोषणा के दस दिन बाद आयोग की एसओपी के अनुरूप एड्रेस टैग और पेपर रोल हटाए जाने की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

- Sponsored Ads-


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन एड्रेस टैग की श्रेडिंग सुनिश्चित की जाए तथा पेपर रोल को विनष्टीकरण हेतु सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पोल्ड मशीनें वेयरहाउस में सुरक्षित अवस्था में रखी गई हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम एसपी ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, कंट्रोल रूम की निगरानी व्यवस्था एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की स्थिति की भी विस्तार से समीक्षा की गई। प्रवेश व्यवस्था, मशीनों के सुरक्षित रखरखाव एवं रजिस्टर-रिकॉर्ड के संधारण पर विशेष फोकस दिया गया। अधिकारियों ने चौबीसों घंटे निगरानी व्यवस्था सक्रिय रखने तथा सभी गतिविधियों का नियमित अभिलेख बनाए रखने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, कांग्रेस के फिरोज इकबाल, जदयू के प्रभाष शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment