छपरा:-होली कॉन्वेंट रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल, गड़खा में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

भारत स्काउट और गाइड के मूल कौशलों से छात्रों को सशक्त बनाने की पहल, विद्यालय प्रशासन व प्रशिक्षकों की सक्रिय भूमिका

छपरा:– गड़खा स्थित होली कॉन्वेंट रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के पत्र के आलोक में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई। विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्काउट–गाइड के मूल्यों, अनुशासन, सेवा भाव एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।

- Sponsored Ads-

शिविर के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रंजीत सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्काउट–गाइड गतिविधियाँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। निदेशक प्रमोद कुमार ने प्रशिक्षण को बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।

शिविर संचालन में नोडल शिक्षक (स्काउट) रौशन कुमार एवं सचिन कुमार की अहम भूमिका रही, जबकि नोडल शिक्षिका (गाइड) तनु कुमारी ने गाइड रेंज की गतिविधियों का नेतृत्व किया। प्रशिक्षकों द्वारा प्रथम सोपान के अंतर्गत गांठें, झंडा शिष्टाचार, प्राथमिक उपचार, अनुशासन, पथ संकेत, टीम वर्क आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा।विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की है कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों में स्वावलंबन, नेतृत्व एवं सेवा की भावना को और मजबूत करेगा

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment