छपरा:डबल डेकर परियोजना में तेजी के निर्देश, मुआवजा भुगतान और अतिक्रमण हटाने पर डीएम सख्त

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

डबल डेकर परियोजना की प्रगति की समीक्षा, लंबित मुआवजा शीघ्र भुगतान के आदेश


छपरा: 8 जनवरी को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शहर चल रहे हैं डबल डेकर परियोजना के कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में भू-अर्जन के तहत लंबित मुआवजा भुगतान के मामलों की रैयतवार समीक्षा की गई और शेष सभी पात्र रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

- Sponsored Ads-


जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मामलों में पारिवारिक आपसी सहमति के अभाव में मुआवजा भुगतान नहीं हो सका है, उन्हें सुनवाई हेतु लारा कोर्ट में भेजते हुए मुआवजे की राशि न्यायालय में जमा कराई जाए। साथ ही निर्माण कार्य में बाधक सभी अवरोधी संरचनाओं एवं अतिक्रमण को अविलंब हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।


डीएम ने पुल निर्माण निगम के परियोजना निदेशक को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी अड़चनों को दूर कर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि परियोजना समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सके।


बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता (विधि व्यवस्था), अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक पुल निर्माण निगम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सदर छपरा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment