छपरा:पूजा पंडाल में बिजली आपूर्ति को ले सहायक अभियंता के साथ की गई बैठक 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

छपरा : शुक्रवार को महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप मेयर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे दशहरा पर्व को देखते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता के साथ बैठक की गई I जिसमें महापौर के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली कि आपूर्ति देने एवं पूजा पंडाल के दुर्गा पूजा समिति से समन्वव्य स्थापित करने को कहा गया है ।

 

बैठक में सहायक अभियंता द्वारा कहा गया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पूजा पंडाल में बिजली देने हेतु सभी पंडाल समिति के साथ बैठक किया जाएगा, और सभी पंडाल समिति को बिजली विभाग के द्वारा दिए गए निर्देश की जानकारी दी जाएगी ।जहाँ -जहाँ बिजली पोल या ट्रांसफर है, उस जगह पंडाल लगाया जाता है, उस जगह डीपी या पोल बॉक्स के कम से कम दुरी बनाये रखे I 11 के वी के डीपी से 5 से 8 फ़ीट की दुरी रखना आवश्यक है, तथा एलटी से 2 से 3 फ़ीट दुरी रखनी होंगी, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे ।

- Sponsored Ads-

 

इस दुर्गा पूजा मे नगर प्रशासन एवं बिजली विभाग की सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अलर्ट मोड मे रहेंगे । किसी भी अप्रिय घटना ना हो,इसके लिए महापौर के द्वारा 30 सितम्बर को 3 बजे दुर्गा पूजा समिति के साथ बैठक भी किया जाएगा, और सभी समस्या का समाधान कराने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे ।

इस बार दुर्गा पूजा हेतु सभी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । बैठक में उप मेयर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य हेमंत राय, अजय कुमार, संतोष कुमार, सुशील कुमार एवं कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे ।

- Sponsored Ads-

Share This Article