छपरा:यूको बैंक छपरा शाखा का मेगा कैंप सफल, लाभार्थियों को मिला सैंक्शन लेटर और उपहार

Rakesh Gupta
फोटो: विशेष काम को समित करते बैंक अधिकारी
- Sponsored Ads-


छपरा। यूको बैंक छपरा शाखा की ओर से शहर के डाकबंगला रोड स्थित दावत रेस्टोरेंट में “इको कार्निवल कैंप” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूको बैंक के अंचल प्रमुख मोतीलाल वर्मा, उप अंचल प्रमुख श्री बलजीत पाठक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


कैंप का शुभारंभ स्थानीय विधायक छोटी कुमारी, भाजपा नेता धर्मेंद्र साह विद्यालय प्रबंधक सह सारण अकादमी के प्रिंसिपल अमित कुमार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कैंप को संबोधित करते हुए यूको बैंक के अंचल प्रमुख मोतीलाल बनोथ ने कहा कि यूको बैंक द्वारा विशेष कैंप लगाकर ग्राहकों का केवाईसी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा, तथा प्रधानमंत्री जन धन योजनाओं के तहत ऑन-द-स्पॉट सेवाएँ प्रदान की गईं। उन्होंने

- Sponsored Ads-


विभिन्न योजनाओं से जुड़ने वाले लाभार्थियों को मौके पर ही स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को उपहार भी प्रदान किए गए। अंचल उप प्रमुख रवि पाठक ने अपने संबोधन में यूको बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार रूप से प्रकाश डाला।


इस कैंप को सफल बनाने में यूको बैंक छपरा शाखा, जलालपुर, मिर्ज़ापुर सहित अन्य शाखाओं के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अन्य अधिकारियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कैंप आयोजन से ग्राहकों को बड़ा लाभ मिलता है और योजनाओं के विषय में उन्हें नई-नई जानकारियां प्राप्त होती है। यूको बैंक के अधिकारियों ने इस कैंप को अत्यंत लाभदायक बताते हुए बैंक के इस प्रयास की सराहना की गई। इस अवसर पर अमोद कुमार, डॉ शोभा सिंह, छपरा यूको बैंक के शाखा प्रबंधक सहित, स्थानीय बैंक के अधिकारी, गणमान्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में लाभार्थी भी उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment