छपरा:विधायक डॉ सी एन गुप्ता पहुंचे मुंबई,राष्ट्रीय विधायक सम्मलेन में करेंगे शिरकत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता को मुंबई में हो रहे पहले नेशनल लैजिस्लेचर कान्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था,जिसमे उन्होंने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया। कान्फ्रेंस मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 15 से 17 जून तक होगा है जिसमें देश भर से विधायक और जन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।डॉ सी एन गुप्ता को अपने चुनौती पूर्ण क्षेत्र में सतत और विकासशील क्षेत्रों में अच्छे काम करने के कारण आमंत्रित किया गया है।देश भर के चुनिंदा विधायक में डॉ सी एन गुप्ता का नाम होना शहर के लिए गर्व की बात है. डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में ज्यादातर देश भर से विधायक को आमंत्रित किया गया है जिसमें वे एक हैं।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू समेत केंद्र के कई मंत्री भी हिस्सा लेंगे। पुणे की एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट की ओर से आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य लोकतांत्रिक पद्धति से एक समर्थ भारत का निर्माण करना है।अगले दो दिनों में सम्मेलन में विधायकों को तनाव से निपटने के तरीके बताए जाएंगे। इसके साथ ही, क्षेत्र के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं, अंतिम व्यक्ति के उत्थान, आर्थिक विकास के लिए तकनीक के इस्तेमाल और विधायी कार्यों से संबंधित विषयों के अलावा बेहतर समाज के लिए अधिकारियों और नेताओं के बीच तालमेल जैसे मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। ज्ञात हो की पहली बार देश में अपनी तरह का विधायकों का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है।

सम्मेलन में विधानसभा के विधायक और विधान परिषद के सदस्य भी शामिल होंगे।सम्मेलन में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, डॉ. मीरा कुमार, शिवराज पाटील, मनोहर जोशी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, पूर्व अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील भी शामिल होंगे। 

- Sponsored Ads-

Share This Article