छपरा:पमपम हत्या कांड का 12 घंटे में सफल उद्भेदन कर 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा शहर के नगर थानान्तर्गत सोनार पट्टी में बीती देर रात्रि आपसी विवाद को लेकर श्रीकांत पटेल उर्फ पमपम की गोली मार कर हत्या मामले का सफल उद्वभेदन करते हुए पुलिस ने 12 घंटे के अंदर उस हत्याकांड के चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीती रात्रि नगर थानान्तर्गत सोनार पट्टी मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर नगर थाना क्षेत्र के ही मना मोहन नगर निवासी गोपाल प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र श्रीकांत पटेल उर्फ पमपम को आपसी विवाद को लेकर सत्येंद्र कुमार एवं अन्य के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

 

इस सूचना के बाद उनके निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. साथ ही घटना स्थल की जांच परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सदर-1 एवं एफ०एस०एल० टीम द्वारा की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया.

 

- Sponsored Ads-

इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड सं0-04/25 दर्ज किया गया. इस संबंध में प्राथमिकी के नामजद 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. घटना की सभी बिन्दुओ की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में नगर थाना क्षेत्र के जगदंबा रोड निवासी अजीत कुमार राय, साहेबगंज निवासी धर्मेन्द्र कुमार महतो, मौना निवासी रवि शंकर कुमार एवं अमित कुमार सिंह उर्फ राजा शामिल है. छापामारी टीम में नगर थाना अध्यक्ष पु०नि० संजीव कुमार, पु०अ०नि० शशिभूषण कुमार, पु०अ०नि० दिलिप कुमार सिंह, पु०अ०नि० यशवंत कुमार सिंह एवं नगर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

- Sponsored Ads-

Share This Article