छपरा:जगदम कॉलेज में मनाई गई प्रभुनाथ सिंह (मंत्री जी) की जयंती

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-



छपरा ।गुरुवार को जगदम कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय प्रभुनाथ सिंह मंत्री जी की 125वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने कॉलेज में स्थित प्रभुनाथ सिंह (मंत्री जी), प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार सिंह, एवं महादानी जगदम बाबू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात पौधारोपण किया गया । दीप प्रज्वलित कर मंत्री जी को उनकी जयंती पर नमन किया । कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. के.पी. श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र भेंट कर और अपने स्वागत भाषण से सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के अतिथि एसडीएस कॉलेज` छपरा के पूर्व प्राचार्य प्रो डॉ अरुण कुमार सिंह ने जगदम कॉलेज की स्थापना में मंत्री जी के योगदान के बारे में चर्चा की।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, गंगा सिंह कॉलेज के प्राचार्य एवं भौतिक विज्ञान के विशेषज्ञ प्रो. डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने अपने वक्तव्य में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही हर समस्या का समाधान संभव है। इसलिए पहले के प्रबुद्ध जनों द्वारा शिक्षण संस्थानों की स्थापना की गई। उन्होंने महाकवि दिनकर की रश्मिरथी रचना के चार प्रश्नों के माध्यम से श्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को चैट जीपीटी और एआई जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहिए।

- Sponsored Ads-

वर्तमान युग में अगर कोई ई-लिटरेट नहीं है तो वह इलिटरेट है। उन्होंने छात्रों को सफलता का SWOT मूल मंत्र दिया जिससे छात्र अपनी स्ट्रैंथ, वीकनेस, ऑपर्च्युनिटीज और थ्रेट्स का आकलन कर अपने प्रयासों को सही दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए सिस्टमैटिक होना जरूरी है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदम कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में प्रभुनाथ सिंह (मंत्री जी) को नमन करते हुए उनके कार्यों एवं बलिदान पर प्रकाश डाला और मंत्री जी पर लिखी हुई अपनी पुस्तक ‘स्मरणांजलि’ प्राचार्य प्रो. के.पी. श्रीवास्तव को भेंट की।

मंच पर जगदम कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. लल्लन प्रसाद सिंह, नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. कमल जी व वरिष्ठ पत्रकार डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।जगदम कॉलेज में सेवा देने वाले सभी प्राचार्यों और पूर्व शिक्षकों को नमन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ब्रज किशोर सिंह, पूर्व महासचिव, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने किया।


इस अवसर पर डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ धनंजय कुमार सिंह, अभय कुमार आजाद, डॉ रिमझिम कुमारी, डॉ राजश्री सिंह, डॉ राजीव कुमार गुप्ता, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ कुमार विनय मोहन (वीनू), मनोज कुमार सिंह, उपनेश कुमार सिंह, सहित कॉलेज के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी अजय कुमार,प्रेम कुमार,पवन सिंह,मनोज कुमार एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहें। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी श्री अहमद सईद शहरयार ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment