छपरा:राखी गुप्ता पांच पंचायत में करेंगी भव्य रोड शो

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा। छपरा विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी राखी गुप्ता क्षेत्र के पांच पंचायत में शनिवार को भव्य रोड शो करेगी। छपरा के इनाइ से रोड शो सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। इनई मंदिर से बैजू टोला, रिवीलगंज, सिमरिया चट्टी, सिमरिया नयका टोला, विजय राय का टोला, भादपा, सिरसिया बाजार, बिरम परसा, देलहरी, मैनपुरा, मोहब्बत परसा, तिवारी टोला, राघोपुर, खैरवार, कुराई छपरा, कचनार,भिरगु नाथ कॉलेज, सरायँधा, शेखपुरा, पचपतरा गांव, मुकरेरा, मेथवालिया, श्याम चक तक होगा।

राखी गुप्ता ने कहा कि छपरा दोनों पार्टियों के द्वारा छपरा की जनता पर बाहर के थोपे गए प्रत्याशियों को अपना प्रतिनिधि नहीं बनाएगी। छपरा की जनता सवाल करती है कि क्या छपरा में मिलता नहीं थे कि बाहर से दोनों पार्टियों को लाना पड़ा। छपरा की जनता को तय करना है कि जब उन्हें प्रतिनिधि से काम पड़ेगा तो वह कहां जाना पसंद करेंगे? मुंबई या परसा??उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन रैली छपरा विधानसभा के सम्मानित जनता सादर आमंत्रित है।

- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment