छपरा:कायस्थ परिवार की समीक्षा बैठक संपन्न,कई कार्यक्रमों पर दिया गया बल,अब होगा महिला टीम का गठन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव
छपरा: सामाजिक,साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्था कायस्थ परिवार से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक में कई रचनात्मक कार्यों को करने का निर्णय लिया गया। सबकी सहमति बनी कि ठंड के मौसम में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होने के कारण असहाय,गरीब एवं दबे कुचले व्यक्तियों के बीच सर्व प्रथम कम्बल वितरित किया जाय तदोपरांत स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जाय।
बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा उर्फ मिंटू ने किया जबकि संचालन मुख्य संयोजक अभिजीत श्रीवास्तव ने करते हुए बैठक के औचित्य पर प्रकाश डाला।


स्थानीय आशीर्वाद मार्केट कम्प्लेक्स स्थित संस्था के कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रवक्ता आनंद विवेक ने सुझाव दिया कि आगामी नव वर्ष के विदाई एवं आगमन को लेकर चित्रांश बंधुओं के साथ पिकनिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाय ताकि इसका सभी लुत्फ उठा सके।जिसपर सभी ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए इस आयोजन के लिए श्री विवेक को संयोजक की जिम्मेवारी दी गई।

- Sponsored Ads-


इसी बैठक में विगत 03 दिसंबर को संपन्न हुए कार्यक्रम अध्यक्ष कमल किशोर सहाय की अध्यक्षता में आयोजित देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद की 141 वीं जयंती सह चित्रांश सम्मान समारोह की ऐतिहासिक सफलता की समीक्षा भी की गई जिसमें श्री सहाय ने इस बात को दोहराया कि कायस्थ परिवार के संयोजकत्व में गठित सारण सर्व दलीय चित्रांश एकता परिषद से शामिल सभी चित्रांश संगठनों के सदस्यों ने भरपूर सहयोग देकर इसे सफल बनाया। उन्होंने कहा कि राजेश कुमार सिन्हा,अभिजीत श्रीवास्तव, अजित कुमार,अजय सहाय राजेश वर्मा,आनंद विवेक,पंकज कुमार वर्मा,डॉ परेश कुमार,धनंजय श्रीवास्तव डॉ कुमार गौरव,अमृत प्रियदर्शी,सागर श्रीवास्तव,सौरभ श्रीवास्तव के साथ साथ महिला टीम की सदस्यों ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया और सभी बधाई के पात्र है।


मुख्य संयोजक अभिजीत श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर डॉ सच्चिदानंद सिन्हा जी महाराज,हास्य व्यंग के कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव,समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के सत्य नारायण प्रसाद,अजीत सिन्हा,कवयित्री रीना सिन्हा,हरेंद्र प्रसाद ,भाजपा एनआरआई के प्रांतीय संयोजक मनीष सिन्हा,कायस्थ समाज के नेता सितेश रमन आदि की मौजूदगी ने इस आयोजन को चार चांद लगा दिया।
कायस्थ परिवार के अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम ने चित्रांश समाज को एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का संकेत दे दिया।
महासचिव अजय सहाय ने कहा कि स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति,युवा पीढ़ी की सक्रियता एवं भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवकों की सहभागिता भी इस कार्यक्रम की सफलता का द्योतक रहा।


सचिव अजय सहाय ने कहा कि स्थानीय पार्टी क्लब के प्रोपराइटर विकास कुमार,अमृतांश जी,अजितेश जी आदि का भी विशेष योगदान रहा जिस कारण यह बेहतरीन ढंग से कामयाब रहा।


प्रवक्ता आनंद विवेक ने कहा कि चित्रांश महिलाओं की अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति रहना भी अपने आप में अनूठा रहा। हालांकि इस ठंड एवं थोड़ी बहुत शीतलहरी भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाया ।करीब चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में लोग जमे रहे।
बहरहाल ,विगत तीन वर्षों से कायस्थ परिवार ने अपने ऐतिहासिक कार्यक्रमों से प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा में एक उचित स्थान बना लिया है ।
कुछ ही महीनों में कायस्थ परिवार की महिला टीम का गठन होगा। क्योंकि सैकड़ों महिलाओं ने इस संस्था के माध्यम से जुड़ने की इच्छा प्रकट की है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment