Bihar News Live Desk: *वरिष्ट नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय ने बच्चो के बीच किया पठन पाठन सामग्री का वितरण*
छपरा: सामाजिक संगठन लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल छपरा शहर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय के जन्मदिन पर लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा लियो पाठशाला कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित कुमारी अनीशा के द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र मौंना हूस्से मोहल्ला में पठन पाठन की सामग्री कॉपी किताब, वाइट बोर्ड, बैठने हेतु त्रिपाल बच्चो को उपहार स्वरूप दिया गया।
लियो अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा की अपने अभिभावक का जन्मदिन किसी उत्सव से कम नहीं होता, आदरणीय डॉ पाण्डेय सर से सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा मिलती है।
उक्त मौके पर लायंस सचिव अमित गुप्ता के बताया कि 11 महिलाओं के साड़ी लायंस क्लब की रीजन चेयरपर्सन सीमा पाण्डेय, पूर्व मेयर राखी गुप्ता और लायंस सदस्यो के मौजूदगी में गिफ्ट के रूप में दिया गया।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी जोन चेयरपर्सन लायन गोविद सोनी ने दिया