छपरा सदर। बुधवार को बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण विनीत कुमार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही ।
इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण विनीत कुमार द्वारा शहर स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, अभ्यर्थियों की सघन जांच, प्रवेश-निकास व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही संबंधित दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की कदाचार अथवा विधि-व्यवस्था की समस्या पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
