छपरा:कड़कती ठंड में दो दिनों से चल रहे समाजसेवी अभिजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में कंबल वितरण अभियान का समापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा। भीषण ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया, कायस्थ परिवार छपरा–सारण, मिशन 2 करोड़ चित्रांश इंटरनेशनल एवं अभिन्नोवेशन ग्रुप दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा समाजसेवी अभिजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में संचालित कंबल वितरण अभियान का आज समापन हुआ। बीते दो दिनों से लगातार चल रही इस मानवीय सेवा मुहिम के माध्यम से हजारों जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई।

इस अवसर पर समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेशाध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव , आशीर्वाद मार्केट कॉम्प्लेक्स, छपरा के व्यवसायी मुकेश कुमार, असलम खान एवं गोलू खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं कायस्थ परिवार छपरा–सारण के अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ‘मिंटू’ जी, महिला विंग की अध्यक्ष सुनीता विवेक जी, संगठन के प्रवक्ता आनंद विवेक जी तथा मिशन 2 करोड़ चित्रांश इंटरनेशनल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिलेश्वर माधव जी बिहार प्रदेश अध्यक्ष युवा अभिषेक अरुण जी ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

- Sponsored Ads-

अभिजीत श्रीवास्तव की कंपनी अभिन्नोवेशन ग्रुप के प्रबंधक एवं कर्मचारी—अखंड प्रताप सिंह, सौरभ तिवारी, दीपक कुमार, शरद राजपूत, रविंद्र राय एवं सुनील कुमार—ने भी पूरे समर्पण भाव के साथ सेवा कार्य में योगदान दिया।

कंबल वितरण अभियान के तहत कचहरी जंक्शन, गांधी चौक, मौना चौक, कटहरी बाग, सोनारपट्टी, हथुआ मार्केट, सदर अस्पताल आश्रय स्थल एवं पीर बाबा क्षेत्र में सड़क किनारे रह रहे असहाय लोगों, गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए। इस अभियान के दौरान हजारों की संख्या में कंबल वितरित किए गए, जिससे कड़ाके की ठंड में गरीबों एवं बेसहारा लोगों को बड़ी राहत मिली।

इस अवसर पर समाजसेवी अभिजीत श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही इस अभियान का मूल उद्देश्य था, जिसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जितनी सहायता की जाए, वह कम है, इसलिए यह सेवा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी सहयोगी संगठनों, समाजसेवियों एवं स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

स्थानीय नागरिकों ने इस सराहनीय पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मानवीय प्रयास समाज में सहयोग, संवेदनशीलता और भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत करते हैं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment