छपरा:एन एस एस के स्थापना दिवस पर महाविद्यालय ने आयोजित किया व्याख्यानमाला

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान :प्राचार्य

छपरा:मंगलवार को नंदलाल सिंह महाविद्यालय ,जैतपुर _दाउदपुर के सेमिनार हॉल में एन एस एस के 56 वां स्थापना दिवस पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था “स्वच्छ समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका”। केंद्रित विषय पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर के पी श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 60% आबादी युवाओं की है जिसमें महिलाएँ भी है।राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान से ही राष्ट्र प्रगति के पर अग्रसर हो सकता है। युवाओं को अपने अध्ययन के साथ-साथ अपने परिवेश समाज और राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। स्वच्छता हमारा पुनीत कर्तव्य हो ।

- Sponsored Ads-

डॉ शेखर कुमार ने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क में ही सुंदर भविष्य के सपने संजोए जा सकते हैं हम स्वस्थ रहें इसके लिए जरूरी है की अपनी सफाई के साथ-साथ अपने वातावरण गांव मोहल्ले की सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा।प्रथम यूनिट कज एन एस एस पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है।आप एन एस एस कैडर के सभी छात्र- छात्राओं को नए-नए गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है|

जिसे आप समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। द्वितीय यूनिट के एन एस एस पदाधिकारी डॉ प्रवीण पंकज ने कहा कि हम खुद स्वस्थ रहें और समाज गांव मोहल्ले की सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। ज्ञान का संचार स्वस्थ मस्तिष्क में ही होता है इसलिए हमें निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित रहें। तृतीय यूनिट के एन एस एस पदाधिकारी डॉ चन्द्रभान राम ने कहा कि आज हम सभी एन एस एस की स्थापना दिवस को मना रहे हैं। जिसके आदर्श वाक्य है ” मैं नहीं, बल्कि आप” है। अर्थात हम युवाओं को प्रत्येक वर्ष 120 घंटे समाज के लिए देना आवश्यक है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्वर्ग दीप शर्मा ने किया। मंच का संचालन डॉ चन्द्रभान राम के द्वारा किया गया।

मंचासीन अतिथियों में डॉ आशीष कुमार, डॉ अमृत प्रजापति, डॉ अनुराग उपाध्याय, प्रोफेसर आफताब आलम, डॉ श्री भगवान ठाकुर, डॉ उपेन्द्र कुमार, डॉ राकेश रंजन, डॉ रुबी चन्द्रा, डॉ जी डी राठौर, डॉ रमेश रजक तथा कैडर के सभी प्रतिभागी बच्चे एवं सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article