छपरा:सात बहनों के बीच घर का इकलौता चिराग गायब, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अमनौर – स्थानीय थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव में 11 वर्षीय एक युवक के गायब होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लापता युवक राजन गुप्ता के पुत्र शिवम कुमार बताया जाता है, जो मिडिल स्कूल मंदरौली में 5वीं कक्षा का छात्र था।


शिवम के पिता राजन गुप्ता अपहर बाजार पर चाय-लिट्टी की दुकान चलाते हैं। गरीब और असहाय परिवार है, और पुत्र के वियोग में पूरा परिवार मर्माहत है। घर में दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है। शिवम की पत्नी अनिता देवी समेत सभी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
लड़के के पिता राजन गुप्ता ने रोते-बिलखते बताया कि उनका बच्चा काफी होनहार है और पढ़ने में तेज है। घर का इकलौता चिराग है, और युवक सात बहनों में सबसे छोटा है।

- Sponsored Ads-

तीन बहनों की शादी हो चुकी है, और चौथी की 5 मई को होने वाली है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को शिवम खाना लेकर दुकान पर आया था, और घर के समान व 1500 रुपये किस्त जमा करने के लिए बहन को देने के लिए बोलकर भेजा था।


इसके बाद वह घर आया, खाना खाया, और खेलने चला गया। देर संध्या तक घर नहीं पहुँचने पर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मढ़ौरा डीएसपी नरेश पश्वान और थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार पीड़ित के घर पहुँच तहकीकात में जुट गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हर पहलू पर जांच की जा रही है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment