घटनास्थल का एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने किया निरीक्षण
घटना से संबंधित पदाधिकारी को अपराधियों की गिरफ्तारी की दिए गए विभिन्न दिशा-निर्देश
छपरा ग्रामीण।
सारण जिले के भगवानबाजार थाना क्षेत्र के धर्मआस्था का धरोहर धर्मनाथ मंदिर में बुधवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरो ने मंदिर दानपात्र एवं मां दुर्गा आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार भगवान बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि बुधवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने भगवान बाजार थाना अंतर्गत धर्मनाथ मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना के बाद गुरुवार को करीब लगभग 4 बजे, जब मंदिर की सफाई एवं आरती के लिए मंदिर के अस्थाई पुजारी एवं स्थानीय श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे, तब यह पाया गया कि मंदिर के दो दानपात्र एवं मां दुर्गा जी के कुछ आभूषण अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा घटना के त्वरित उभेदन, चोरी गए सामान की बरामदगी एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच टीम एवं डॉग स्क्वॉड द्वारा की जा रही है। वहीं भगवान बाजार थाना पुलिस ने घटना के कांड दर्ज कर गहन अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। सारण पुलिस आम जनता को आश्वस्त करती है कि इस घटना में संलिप्त दोषियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी तथा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
