छपरा सदर। जे पी यू के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने मंगलवार को पीजी परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। साथ ही कुलपति ने स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग सहित अन्य विभागों का निरीक्षण करते हुए कई जरूरी दिशानिर्देश दिए । कुलपति ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कक्षाओं में छात्र छात्राओं की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करे ।
उन्होंने कहा कि अन्यथा की स्थिति में परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा। उन्होंने राज्यपाल सचिवालय द्वारा प्रतिदिन वर्ग संचालन की रिपोर्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने संबधी जारी आदेश को शीघ्रातिशीघ्र लागू करने का निर्देश देते हुए |
इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। इसके पश्चात कुलपति ने परीक्षा भवन में चल रही पीजी की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में वरीय प्राध्यापकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय ताकि परीक्षाओं की शुचिता बरकरार रहे।
