छपरा:लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा लायन Adv संजय कुमार आर्या के नेतृत्व में दीपावली की पूर्व संध्या पर VSG ITI सेंटर, राजेंद्र कॉलेज मोर, के पास दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्लब सदस्यों एवं उनके परिवार सहित बच्चे बच्चियों के साथ खुशी पूर्ण माहौल में मनाया गया।
लजीज व्यंजनों का सभी ने आनंद लिया । रंगोली बनाकर दीप जलाया गया एवं पटाखे, फुलझड़ी भी छोड़कर अच्छे माहौल में मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव नागेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष लायन डॉ ओ पी गुप्ता, PRO गणेश पाठक, लायन डॉ अनिल कुमार, डॉ मकेश्वर चौधरी, शैलेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, मास्टर साहब, वासुदेव गुप्ता, मनीष सिन्हा, लियो विशाल भास्कर, विकाश पटेल, सुप्रीम कु, सहित सभी अपने परिवार के साथ उपस्थित, थे। जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।