जयपुर : बीसीसीआई के ‘नमन अवार्ड्स’ की तर्ज पर, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (DCCI) ने गुरुवार को यहाँ अपना पहला “दिव्यम अवार्ड्स” समारोह भव्य रूप से आयोजित किया। इस ऐतिहासिक अवसर की गूंज पूरे क्रिकेट जगत में सुनाई दी।छत्तीसगढ़ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन “दिव्यम अवार्ड्स 2025” में साल की सर्वश्रेष्ठ एसोसिएशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संस्था के वरीय उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने ग्रहण किया।
आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह पिछले 15 वर्षों से दिव्यांग क्रीड़ा क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं। उनके अथक प्रयत्नों और उत्कृस्ट कार्यो से छत्तीसगढ़ में दिव्यांग क्रिकेट का विस्तार हुआ है ।वही अभिषेक सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव को मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ में दिव्यांग क्रिकेट नयी ऊंचाई पर जा रहा है।
वही अभिषेक सिंह ने बताया कि डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने दिव्यांग क्रिकेट के लिए एक मजबूत एवं व्यवस्थित संरचना लागू किया है। यह आयोजन उनके कड़ी मेहनत का नतीजा है। भारतीय खेलों में दिव्यांग क्रिकेट की बढ़ती मान्यता का प्रतीक है।
इस पुरस्कार पर छत्तीसगढ़ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक त्रिबेन्धु शेखर सिंह,अभिषेक अग्रवाल,सचिव श्रीमंत झा , सयुक्त सचिव कृष्णमूर्ति,कार्यालय सचिव एस मनमद राव ने पुरे राज्यों के क्रिकेट प्रेमी को बधाई दी है।