जयपुर: मुख्यमंत्री ने निर्देश पर हुई कार्रवाई, 18 हजार लीटर खाद्य तेल जब्त, चिकित्सा विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार  न्यूज़ लाईव   जयपुर डेस्क (हरिप्रसाद शर्मा )प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल इकबाल खान के निर्देशन एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशानुसार गुरुवार को पार्वती ऑयल मिल्स, श्रीराम ऑयल एंड पेट्रोकेमिकल्स व श्री पार्वती एडिबल इंडस्ट्रीज पर्वतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया अजमेर के गोदाम पर अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा जयपुर के नेतृत्व में जयपुर की स्पेशल केंद्रीय टीम और अजमेर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा छापा मारा गया। जहां पर विभिन्न प्रसिद्ध ब्रांडों के डुप्लीकेट और अलग-अलग लेवल लगाकर मिस ब्रांड और मिलावट के साथ तैयार किया जा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार पार्वती पोस्टमैन प्लस मूंगफली तेल रियल स्टार, पार्वती स्वातिक, पार्वती पोस्टमैन प्लस, रियल फ्रेश, पोस्टमैन प्राइड, पोस्टमैन स्टार, प्रोफिट, रियल फ्रेश लाइट, श्री पार्वती स्वाद, श्री पार्वती स्वास्तिक, पार्वती स्वाद, श्री पार्वती स्वातिक, पार्वती प्लस, न्यू पोस्टमैन गोल्ड, पार्वती प्लस, महारथी, पोस्टमैन गोल्ड, ऐसे अनेक ब्रांड मौके पर एक साथ पैक किये जा रहे थे।
छापामारी के दौरान सामने आया कि पार्वती ब्रांड आयल के कार्टून में पोस्टमैन पैक किया जा रहा था। इसके मालिक भगवान दास हरवानी बताए गए ,जिनकी लंबे समय से विभाग को गड़बड़ी की सूचनाएं मिल रही थीं। विभाग की टीम ने मौके पर लगभग 18,000 लीटर के आसपास का स्टॉक पाया गया है। जिसको सीज करके सभी ब्रांड के समय भी लिए गए हैं। यह घटिया क़्वालिटी का मिस ब्रांड तेल अगर बाजार में पहुंचता तो लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता था।

यह पूरी कार्रवाई अति खाद्य आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, पंकज ओझा के नेतृत्व में की गई। मौके पर जयपुर से आई टीम के फअसओ विनोद शर्मा, अमित शर्मा, देवेंद्र राणावत और अजमेर की टीम के सुशील चोटवानी, केसरी नंदन शर्मा और अजय मोयल द्वारा सैंपलिंग और सीजर की कार्रवाई की गई।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article