बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क; परसा।नए नियम के तहत पंचायत के कार्य को संविदा पर कराने के निर्देश से नाराज मुखिया ने दरोगा राय चौक पर पत्र को जला सरकार का विरोध किया।पत्र जलाने के पूर्व प्रखंड के मुखिया ने सिकंदर राय कॉम्प्लेक्स बैठक किया।बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया।बैठक में बिहार सरकार के द्वारा पंचायती राज्य व्यवस्था को ध्वस्त करने,पंचायत टेंडर प्रक्रिया को माध्यम से कार्य कराने,मुखिया के हक की कटौती करने,मुखिया के साथ सरकार द्वारा सौतेलापन व्यवहार करने के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुखिया ने सर्वसहमती से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार द्वारा मुखिया संघ की बात नहीं मानी गई तो 15 अगस्त के बाद सामूहिक रुप से मुखिया द्वारा इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया।बैठक के उपरांत मुखिया संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में दरोगा राय चौक पर सरकार द्वारा जारी नियमावली और निर्देश के पत्र को जलाया गया।जलाने के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।मुखिया अभय कुमार गुड्डू,मुखिया संजीव सिह,मुखिया सुनील कुमार राम, मुखिया प्रतिनिधि राजेश राय, आसिफ असलम,अमित कुमार,सत्येंद्र सिह,लक्ष्मण साह, रामनाथ बैठा ने भाग लिया।