अररिया: मैट्रिक परीक्षा में बच्चों ने लहराया सफलता का परचम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क:  वरीय संवाददाता अंकित सिंह।  भरगामा(अररिया)। मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का जलवा रहा। ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने अपनी सफलता का परचम लहराया। महथावा स्थित सक्सेस पॉइंट में अध्ययनरत अमित कुमार ने 465 अंक ( 93 प्रतिशत) लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

वहीं अभिमन्यु कुमार 459,गौतम कुमार 456,आस्था कुमारी 455,कुमकुम कुमारी 446,नेहा कुमारी 443,नेहा पल्लवी 440,सौरभ कुमार 440,नीतू कुमारी 433,रौशनी खातून 425,ज्योति कुमारी 422,शौरव कुमार 416,नेहा कुमारी 412,पूजा कुमारी 403 अंक लाकर सफलता प्राप्त की है।

- Sponsored Ads-

सक्सेस पॉइंट के  मार्गदर्शक मनीष कुमार ने बताया कि संस्थान में अध्ययनरत 52 छात्रों में से 90 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी से व शेष ने द्वितीय श्रेणी से उतीर्णता हासिल की है। सफल छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान के मनीष कुमार को दिया है। इधर मनीष कुमार के अलावा आनंद कुमार,पवन कुमार,कुंदन कुमार ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

फ़ोटो अमित कुमार

फ़ोटो अभिमन्यु कुमार

फ़ोटो आस्था कुमारी

फ़ोटो कुमकुम कुमारी

फ़ोटो नेहा कुमारी

फ़ोटो नेहा पल्लवी

फ़ोटो शौरव कुमार

फ़ोटो नीतू कुमारी

फ़ोटो रोशनी खातून

फ़ोटो ज्योति कुमारी

फ़ोटो नेहा कुमारी

फ़ोटो सौरभ कुमार
फ़ोटो गौतम कुमार

फ़ोटो पूजा कुमारी

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article