सारण: सफाई कर्मियों के बच्चे को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी: नगर आयुक्त

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

वार्ड संख्या 34 में इसका शुभारंभ भी हो चुका है

बिहार न्यूज़ लाईव छपरा सारण डेस्क:  । नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेश के अनुसार सफाई कर्मियों के बच्चे को निशुल्क पढ़ाने को लेकर सभी वार्डों में दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के समुदायिक साधन व्यक्ति विमला देवी के द्वारा सर्वे कराकर निशुल्क पढ़ाई का कार्यक्रम वार्ड नंबर 34 मे 44 नंबर ढाला के बगल मे भगार पर शुरु किया गया है।

- Sponsored Ads-

 

यह पहल नगर आयुक्त के द्वारा शुरु किया गया,जिससे सफाई कर्मी को हमेशा शिकायत रहती थी की नगर निगम से कोई भी हमारे बच्चों को देख भाल या शिक्षा के कदम मे कोई सहायता नगर नहीं मिलती है। नगर आयुक्त ने कहा कि अब सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर स्वालम्बी बनेगें, और उनको सरकार के अन्य योजना से जोड़ा जायेगा। बच्चों के माता को स्वयं हायता समूह मे जोड़कर उनके परिवार को व्यवसाय से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस परिवार का खाता नहीं खुला होगा, उसको बैंको से खाता खुलावाया जायेगा।सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जोड़ा जायेगा। इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वार्ड मे शुरु किया जायेगा।

 

वार्ड नंबर 2 मे श्यामचक के पास सी आर पी सीमा देवी,मीरा देवी ,सुषमा देवी द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत सुबह 7 बजे से 8 बजे तक निःशुळ्क पढ़ाई कराई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु अग्रसर रहते हुए इस कार्यक्रम को और आगे ले जाना चाहते है। ताकि सभी वार्ड मे यह कार्यक्रम सफल तरीके से संचालन हो सके और सभी सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर नगर निगम का नाम ले सकेंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article