श्रीचित्रगुप्त महोत्सव की जबरदस्त तैयारी में जुटे है चित्रांश बंधु

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

श्रीचित्रगुप्त सेवा समिति की बैठक संपन्न

छपरा : इस वर्ष श्री चित्रगुप्त सेवा समिति से जुड़े चित्रांश समिति के अपने पांचवे स्थापना वर्ष को ध्यान में रखकर श्रीचित्रगुप महोत्सव की जबरदस्त तैयारी में जुट गए है जहां शहर के चारों दिशारूपी क्षेत्रों से कई नामी गिरामी एवं सामान्य चित्रांशो को जोड़कर एक नया आकर एवं आधार स्तंभ खड़ा कर पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम स्वरूप प्रदान कर रहा है जो आगामी 03 नवंबर को स्थानीय नूतन विवाह भवन में दिखेगा।सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं संयोजक विश्वनेक समदर्शी के नेतृत्व में होगा।वही उद्घाटन सत्र समिति के महासचिव आशुतोष कुमार श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष रूपेश नंदन के जिम्मे रहेगा वहीं प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी विकास कुमार श्रीवास्तव संभालेंगे।साथ ही,प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था को भूपेश नंदन देखेंगे।

- Sponsored Ads-

इस समिति की बैठक प्राचार्य प्रोफेसर के. पी. श्रीवास्तव के आवास पर अध्यक्ष एवं वरीय अधिवक्ता अंजनी कुमार पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में चित्रगुप्त पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर अंतिम स्वरूप प्रदान करने पर विशेष बल दिया गया ।इसमें सम्मानित अतिथियों का दायरा बढ़ाने, पूजा समितियों को एकजुट करने,आगंतुक चित्रांशों को अंगवस्त्र देने आदि पर कई प्रस्ताव अवश्य आए,।जिसपर सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष यानी तीन नवंबर को श्रीचित्रगुप्त पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाय।

इसके अलावे इसकी सफलता के लिए समिति के हर सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित हो,इस पर बल दिया गया ताकि उनका अनुभव,कार्य क्षमता व दक्षता इस समारोह में दिख सके।

वरीय चित्रांश मुकुंद मोहन राजू ने कायस्थों के अंतर्मुखी और अतिसंवेदशील होने के कारण डॉ के पी श्रीवास्तव के प्रस्ताव का समर्थन यह कहते हुए किया यदि किसी भी चित्रांश को विशेष प्रधानता अभी देने के बदले अपने पूजा किए जाने के लक्ष्य साधने की बात कही।

समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने इस समिति के नए पौध को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव को रखा। मुकुंद मोहन राजू के इस सभी गति विधि को सम्यक प्रसारण हेतु विकास कुमार श्रीवास्तव को इस समिति की मीडिया प्रभारी बनाने के प्रस्ताव को सभी का समर्थन मिला। भूपेश, रूपेश नंदन, शिवनाथ कुमार श्रीवास्तव और विश्वानेक समदर्शी तथा कई अन्य साथियों की अथक परिश्रम की अनुभूति समिति खुद महसूस किया, उन्हें साहस भी आयोजन समिति ने दिया।

 

डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव और डॉ. के. पी. श्रीवास्तव ने बैठक से संबंधित प्रतिवेदन को अवश्य रखने की बात कही। सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि इस समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर दें।चित्रगुप्त सेवा समिति के कोषाध्यक्ष रूपेश नंदन ने बताया का ₹ 60000=00 रुपिया की लागत है, परंतु अभी तक कुल ₹ 40000=00 रुपया का सम्मानित साथियों से सहयोग मिला है। लगातार सभी चित्रांश का सहयोग मिल जाना गौरव का सबब है।आय (राजस्व) के धार पर जोड़ दिया गया। पूजा शहर में कामता सखी मठिया, प्रभु नाथनगर, छपरा में कायस्थ चित्रगुप्त सेना और श्री चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा वर्षों से किए जाने, राम लीला मठिया चित्रगुप्त मंदिर में तथा इस समिति द्वारा नूतन विवाह भवन,श्री नंदन पथ, मोना चौक, छपरा में होने पर सभी चित्रांश का सहयोग पर समिति द्वारा कृतज्ञता भी व्यक्त किया गया। इसमें सुनील कुमार, डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव ,शम्भू शरण श्रीवास्तव, रूपेश नंदन, भूपेश नंदन, विकास श्रीवास्तव,विश्वानेक समदर्शी, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ,कैलाशपति श्रीवास्तव,इं.सुरेन्द्र प्रसाद, अंजनी सहाय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बताते चले कि इस बैठक के पूर्व 20 अक्टूबर को कैलाशपति प्रसाद के आवास पर इस समिति की बैठक हुई थी जबकि 13 अक्टूबर को भगवान बाजार स्थित आशीर्वाद मार्केट कॉम्लेक्स के सभागार में संरक्षक शम्भु नाथ वर्मा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के लिए हुई थी साथ ही,इस समिति की इस वर्ष की प्रथम बैठक धर्मेंद्र कुमार राजन के आवास पर पूजनोत्सव को लेकर हुई थी।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक विश्वनेक समदर्शी ने बताया कि रविवार को रिहर्सल कर सभी प्रतिभागी को पूरी तरह तैयारी को अंतिम स्वरूप दे दिया गया है।

समिति के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर के.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि पहले यह समिति शहर के वार्ड 31,32,33,34 एवं कुछेक वार्डो के चित्रांशों केंद्रित थी मगर इस साल शहर के सभी दिशाओं के क्षेत्रों के चित्रांश परिवार को जोड़कर एक बृहद स्वरूप दिया गया है जिसको लेकर सभी चित्रांश इसे सराहनीय एवं सकारात्मक पहल बता रहे है।
समिति के कोषाध्यक्ष रूपेश नंदन ने बताया कि सभी क्षेत्रों से जुड़े चित्रांश बंधुओं का इस वर्ष के पूजनोत्सव एवं सांस्कृतिक समारोह हेतु व्यापक सहयोग मिल रहा है।

- Sponsored Ads-

Share This Article