*एक किलोमीटर क्षेत्र में रोकी गई आवाजाही
*आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर: अजमेर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मसानिया पंप स्टेशन पर देर शाम एक बड़ी घटना घटित हुई, जब क्लोरीन गैस के सिलेंडर से अचानक रिसाव शुरू हो गया। यह गैस रिसाव तब हुआ जब गैस को पानी में मिलाने के दौरान वॉल्व में लीकेज बढ़ गया, जिससे गैस तेजी से फैलने लगी। इस गैस के प्रभाव से आसपास के क्षेत्र के लोगों में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गईं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और घटना को संभालने के लिए पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया। घटनास्थल पर पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने मौके का जायजा लिया और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। क्लोरीन गैस के प्रभाव से प्रभावित लोगों को तत्काल राजकीय वायएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
इस घटना की सूचना मिलते ही विधायक विकास चौधरी ने भी अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी स्थिति की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
इधर नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और एक किलोमीटर के दायरे में आवाजाही पर रोक लगा दी गई। एसडीएम निशा सहारन के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे कर रही है।
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे, जिसमें सीओ ग्रामीण उमेश गौतम और NDRF कमांडेंट योगेश कुमार मीणा प्रमुख रूप से शामिल थे। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है लेकिन प्रशासन एहतियातन निगरानी बनाए रखे हुए हैं।