सारण: विभिन्न मांगों को ले चौकीदार दफादार इकाई ने दिया धरना.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

इकाई के पदाधिकारियों ने चौकीदार दफादार के साथ भेदभाव करने का सरकार पर लगाया आरोप

 बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा। बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत इकाई सारण के तत्वधान में स्थानीय नगरपालिका चौक पर शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए इकाई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संत सिंह ने बिहार सरकार पर चौकीदार के साथ भेद-भाव बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी वकील द्वारा सरकार का पक्ष सही ढंग से नहीं रखे जाने के कारण बिहार चौकीदार को नियमावली 2014 का उच्च न्यायालय द्वारा समाप्त कर दिया गया है।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार इसके लिए अध्यादेश लाए, ताकि अवकाश प्राप्त दफादार चौकीदारों के आश्रितों का बहाली का बहाली का मार्ग प्रशस्त हो सके। धरना को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह ने कहा कि 25 फरवरी 2023 के पूर्व चयनित स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के उम्मीदवारों की नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग किया।

 

जबकि बिहार राज्य चौकीदार पंचायत इकाई के प्रमंडलीय अध्यक्ष दीनानाथ माझी ने दफादार चौकीदार को एसीपी/ एमएससीपी का लाभ देने की मांग करते हुए कहा कि छपरा जिला में लगभग 11 सो दफादार चौकीदार में से एक भी दफादार चौकीदार को इसका लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा सिवान में 943 तथा गोपालगंज में दफादार चौकीदार की संख्या लगभग 721है, इन्हे भी इसका का लाभ नहीं मिल है।

 

उन्होंने कहा कि दफादार व वरीय दफादार का रिक्त पदों को चौकीदारों को प्रोन्नति देकर भरने की मांग किया । एक दिवसीय धरना में जिला अध्यक्ष रजनीकांत मांझी, विकास कुमार, रामइकबाल राय, राम राज कुमार, रामनाथ मांझी, दीपक कुमार, श्र हृदया राय,राजू मांझी सहित तीनों जिला के अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया ।

 

 

- Sponsored Ads-

TAGGED:
Share This Article