सारण: अंचलाधिकारी व जल संसाधन विभागीय टीम ने गंडक नदी कटाव क्षेत्र का किया निरीक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

#गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रखंड प्रशासन अलर्ट

फ़ोटो

- Sponsored Ads-

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा:-वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में पानी का डिस्चार्ज लेवल भले ही कम हो गया हो, लेकिन सारण जिला अंतर्गत परसा प्रखंड के बलिगांव व परसौना पंचायत के तटीय इलाकों में पानी का लेवल कई इलाकों में नहीं घटा है।परसा प्रखंड के बलिगांव,मुरहिया,परसौना, परसादी,हसनपुरा, भिखारी छपरा,बहलोलपुर समेत कई इलाकों में गंडक नदी का पानी बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि इन इलाकों में वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज पानी 35 से 40 घंटे के बाद पहुंचता है, इसलिए जल स्तर बढ़ रहा है।वही एसडीओ विजय कुमार,सीओ चंदन कुमार,कार्यपालक अभियंता संजय कुमार,ऐई मंगलेश कुमार,जेई रंजीत कुमार ने परसा प्रखंड के बलिगांव समेत कई तटबंधों का निरीक्षण किया। तटबंधों पर कटाव का खतरा बढ़ा हुआ है।

 

तटबंधों की निगरानी के लिए अभियंताओं की टीम लगातार कैंप कर रहे हैं।बलिगांव,मुरहिया, परसौना, परसादी में नदी का सीधा अटैक होने के कारण प्रशासन अलर्ट मोड में है।सीओ चंदन कुमार ने गंडक नदी के जलस्तर के साथ ही तटबंध की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से दियारा के निचले इलाके बलिगांव,मुरहिया,मसूरिया, बहलोलपुर,दरिहारा,परसौना,परसादी के गांवों के ग्रामीण भी सतर्क हो गए हैं।वे बाढ़ आने की स्थिति को देखते हुए अपना सामान समेटने लगे हैं।नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है।परसा प्रखंड से होकर गुजरने वाले गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है।जिसे देखते हुए प्रखंड प्रशासन अलर्ट हो गया है।गंडक नदी के तटबंधों की निगरानी बढ़ा दी गई है।इसके साथ ही पदाधिकारी गंडक नदी के जलस्तर पर नजर रख रहे हैं।

 

निरीक्षण के दौरान सीओ चंदन कुमार ने बलिगांव पंचायत से लेकर परसौना पंचायत तक तटबंधों का जायजा लिया।सीओ चंदन कुमार ने बताया कि तटबंधों क्षेत्र सभी इलाकों का विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है।कुछ जगहों पर कटाव होने से दरार पड़ गया है।दरार को भरने का काम को विभाग द्वारा कराया जा रहा है।तटबंधों में किसी तरह के रिसाव होने की सूचना पर तुरंत प्रशासन को देने का अपील की गई है।दियारा इलाके में प्रशासनिक स्तर पर तटबंधों की निगरानी की जा रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article