सारण: रसूलपुर चट्टी पर मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश की अगुवाई में हुई सफाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: रसूलपुर।स्थानीय चट्टी पर देश व्यापी स्वच्छता मिशन के तहत पंचायत भवन,राजेन्द्र चौक सहित आधा दर्जन जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।मुखिया पति व प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद के नेतृत्व में उपमुखिया मनोज सोनी,वरिष्ठ अधिवक्ता शशिभूषण त्रिपाठी, स्वच्छता पर्येवक्षक हैदर आलम,विकेश सिंह, वार्ड सदस्य फिरोज मियां सर्वेन्द्र महतो ,कृष्णा प्रसाद आदि समाजसेवियों ने सफाई कर्मियों के साथ सड़क गली कूचों को साफ किया।

 

मुखिया पति ने ग्रामीणों से स्वच्छ रहने-निरोग रहने की अपील की।कहा कि स्वच्छता विकास का प्रतीक है।रसूलपुर में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न गांवों में करीब तीन दर्जन सोखते बनाये गये जो स्वच्छ पंचायत के विकास का प्रतीक है।
————–
फोटो 05 रसूलपुर में स्वच्छता अभियान में भाग लेते मुखिया प्रतिनिधि व अन्य समाजसेवी

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article