भागलपुर: स्वच्छता ही सेवा विषय पर कहलगाव मे हुआ स्वच्छता जागरूकता शिवीर का आयौजन…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

कहलगांव ,बिहार न्यूज लाईव। रविवार को अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अवर न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा और सचिव मुंसिफ शिल्पा प्रशांत मिश्रा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम।

 

प्राधिकार के मनीष पांडेय के साथ साथ पैनल अधिवक्ता श्री विपुल कुमार ने दी स्वच्छता संबंधित जानकरी ।नगर पंचायत के वार्ड सदस्य अरविंद सिंह, अक्षय कुमार सहित बड़ी संख्या मे सफाई कर्मचारियों का लिया गया सहयोग ।
अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय , कहलगांव के तत्वाधान मे अनुमंडल के गांगुली पार्क,राज घाट स्टेशन परिसर, महवीर पिंडा सहित विभिन्न स्थानों पर स्वछता ही सेवा विषय पर जागरूकता शिवीर का आयौजन करते हुए

- Sponsored Ads-

 

जागरूकता अभिया न प्रारंभ किया गया जिसमें साफ सफाई की महत्ता से लोगों को अवगत करवाया गया । प्राधिकार के मनीष पांडेय ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान मनाने को लेकर एक अक्तूबर को सुबह दस बजे एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है।

 

राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष के दो अक्तूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने हेतु स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर वे और उनके पैनल अधिवक्ता सभी पारा लीगल वॉलंटियर की टीम के द्वारा श्रम दान करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया ।

 

विदित हो की अनुमंडल विधिक सेवा समिति, कहलगांव के सचिव मुन्सिफ शिल्पा प्रशांत मिश्रा और अध्यक्ष अवर न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा के द्वारा द्वारा लोगों मे जागरूकता फैलाने के उद्देश इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहें है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article