सारण: वैश्य समाज के तत्वाधान में मनाया गया स्वच्छता अभियान.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

  •  बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: भारत देश में स्वच्छता अभियान के तहत देश के कोने-कोने में अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना, “स्वच्छ भारत हो अपना” के अंतर्गत छपरा शहर के मौना चौक, मीठा बाजार, छपरा स्थित संत गणिनाथ गोविंद जी मंदिर सह धरमशाला के प्रांगण से सफाई का अभियान कार्यक्रम मनाया गया ।जो क्रमशः: मौना चौक,, सलेमपुर चौक ,म्युनिसिपल चौक, हरिओम गली होते हुए लाह बाजार मीठा बाजार में आकर समाप्त हुआ।

 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र साह मुखिया तथा संचालन छठी लाल प्रसाद ने किया। वीरेंद्र साह मुखिया ने सभी छपरा वासियों से निवेदन किया कि महात्मा गांधी का सपना जो था कि हमारा भारत स्वच्छ हो, वह सपना आइए हम सभी मिलकर पूरा करें तथा इस अभियान का पूरे छपरा में प्रचार-प्रसार करें ।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, वीरेंद्र सिह मुखिया, छठी लाल प्रसाद विद्यासागर विद्यार्थी, प्रदीप कुमार गुप्ता ,विजय कुमार गुप्ता, विजय कुमार उर्फ मुनि जी श्रीकांत प्रसाद रामनारायण शाह मुरारी गुप्ता कन्हैया कुमार संतोष कुमार शीला प्रसाद गुप्ता पिंटू कुमार गुप्ता महेश प्रसाद ललन प्रसाद गुप्ता संतोष कुमार गुप्ता आनंद प्रसाद गुप्ता, भगवानजी गुप्ता, श्री ददन प्रसाद, श्री योगेंद्र जी, धर्मेंद्र कुमार ,गुड्डू कुमार आदि दर्जनों लोगों ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया। अंत में इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर विद्यार्थी ने किया

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article