बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क: छपरा ।
बिभिन्न लायंस क्लबो द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन ब्लड बैंक सदर अस्पताल छपरा में किया गया,जिसमे लायंस क्लब खैरा, लायंस क्लब छपरा ग्रेटर,लायंस क्लब राघोजी,लायंस क्लब सहारा,लायंस क्लब अमनौर,लायंस क्लब छपरा फेमिना,ने अपना अपना संयुक्त योगदान दिया,लायंस डिस्ट्रिक्ट 322E के पूरे डिस्ट्रिक्ट में विगत 1मई से 17 मई तक 5000 यूनिट ब्लड संग्रह करने का लक्ष्य है
,इसी में हमारे क्लबो द्वारा भी ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया गया है। इस अवसर के मुख़ अतिथि रहे सिविल सुर्जन छपरा एवं एक्सिक्स बैंक के जोनल मैनेजर l
इस कार्यक्रम के चेयरमैन लायंन कारण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की बिभिन्न क्लबो के सदस्य लायन विभूति नारायण, लायन एस. जेड. रिज़वी, लायन डॉ कामेस्वर राय, लायन राजेश उपाध्याय,लायन अमिताभ कुमार, लायन विशाल कुमार, लायन अमित चौरसिया,लायन संतोष सिंह, लायन सुशील वर्मा, लायन रितु वर्मा, लायन रेखा सिंह, जीतू सिंह, आरती सिंह आदि
उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया, तथा बलड बैंक के कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग हमे प्राप्त हुआ।