बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में जल प्याऊ पर ठंडे पानी की मशीन दान दाताओं ने एक शाला में लगाई गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय सरदार बलवीर सिंह मंकू की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हरबंस कौर पुत्र श्री मनप्रीत सिंह पुत्रवधू श्रीमती प्रीत कौर उर्फ पूजा भामाशाह ने स्थानीय पाराशर शिक्षा निकेतन माध्यमिक विद्यालय में लगाने पर उसका लोकार्पण वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया ।
लोकार्पण से पूर्व पूजन पंडित गौरव पंडित नीरज पंडित गणेश द्वारा किया गया ।इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि भाजपा महामंत्री अरुण वैष्णव पार्षद ,विष्णु सेन पार्षद,धर्मेंद्र नागोरा एवं शाला प्रधान कमल पाराशर एवं शाला स्टाफ स्कूली बच्चे एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर पालिका महर्षि ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया ।यह ठंडा पानी की मशीन पंडित कैलाश नाथ दाधीच की प्रेरणा से भेंट की गई ।