अररिया: देर से आना जल्दी जाना ए साहब ये ठीक नहीं….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क:  अररिया. भरगामा बीडीओ शशि भूषण सुमन का कार्यालय,सीओ मनोज कुमार का कार्यालय,मनरेगा पीओ सौरभ कुमार का कार्यालय,सीडीपीओ स्नेहलता कुमारी का कार्यालय,शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी का कार्यालय,स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार का कार्यालय,थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार का कार्यालय में 31 जुलाई सोमवार की सुबह 11:30 बजे के आस-पास कोई चहल पहल नहीं दिखी।

 

चहल-पहल इसीलिए नहीं दिखी क्योंकि इन सभी कार्यालय से कार्यालय के पदाधिकारी गायब थे। मालूम हो कि प्रत्येक दिन कोई न कोई समस्या लेकर लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है। लेकिन,सोमवार को साहब लोग अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे,

- Sponsored Ads-

 

जिसके वजह से किसी तरह का कोई क्रियाकलाप सोमवार को दिखाई नहीं दिया। आपको बता दें कि सुरेश यादव,मुकेश साह,सबिता देवी,पूनम देवी आदि अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। लेकिन,साहब के नहीं रहने से इन्हें वापस अपने घर जाना पड़ा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article