झारखंड में महाशिवरात्रि पर सांप्रदायिक बवाल : ओवैसी ने RSS को बताया जिम्मेदार !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /झारखंड में महाशिवरात्रि को लेकर हो रही तैयारियों के दौरान दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प पर असदुद्दीन ओवैसी ने RSS के खिलाफ करारा हमला बोला है. आपको बता दें कि झारखंड के पलामू में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव हुआ. उपद्रवियों ने 4 घर, 3 गुमटीनुमा दुकान और 1 कार में आग लगा दी. वहीं 4 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही झड़प में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. घटना के बाद इलाके में तनाव है. इसे देखते हुए 4 थानों की पुलिस कैंप कर रही है. वहीं इस हिंसा पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पलामू के पांकी में जामा मस्जिद है और वहां पहले कभी भी महाशिवरात्रि का तोरण द्वार नहीं लगा था. ओवैसी ने कहा कि हिंसा से पहले भी स्थानीय पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों के बीच यह समझौता हुआ था कि मस्जिद के सामने तोरण द्वार नहीं बनाया जाएगा…. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों ने भड़काने वाला काम किया और गाड़ियों में आग लगा दी गई…. जिसमें कई लोग घायल हो गए. ओवैसी ने कहा कि इस हिंसा के लिए सीधे तौर पर RSS दोषी है. उन्होंने कहा कि पलामू हिंसा को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. वहीं उन्होंने इसके लिए हेमंत सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया. ओवैसी ने कहा कि हेमंत सरकार भी इस हिंसा के लिए समान रूप से दोषी है. उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार और प्रशासन ने एक्शन नहीं लिया जिसकी वजह से वहां हालात बिगड़े. ओवैसी ने कहा कि हेमंत सरकार को जैसा एक्शन लेना चाहिए था वैसा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती तो हिंसा को रोक सकती थी. ओवैसी ने कहा बवाल करने में दंगाई और संघ परिवार जीत गए और शांति रखने में सरकार चूक गई. वैसे शिवरात्रि, श्रद्धा और हालिया विवाद को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया. इस सतर्कता के बीच किसी भी तरह की अनहोनी और गलत सूचना से निपटने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी. 
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इलाके में 144 लागू करने के बाद शाम चार बजे से चौबीस घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. इस तरह झारखंड में हुई हिंसा के मुद्दे पर एक तरफ जहां प्रशासन स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हुई है ….तो दूसरी ओर ओवैसी ने इस मुद्दे पर संघ परिवार के खिलाफ करारा हमला बोला है. उनका साफ साफ कहना है कि झारखंड में हुई हिंसा के पीछे संघ परिवार का हाथ है. वैसे शिवरात्रि को देखते हुए प्रशासन के साथ-साथ अन्य लोगों की भी यही कामना है कि झारखंड में होने वाला हिंसा थम जाए और क्षेत्र में फिर से शांति बहाल हो.

- Sponsored Ads-

Share This Article