सारण: अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न, 03 लिपिकों का किया गया चयन….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव/ सारण डेस्क:  छपरा. जिला स्तरीय स्थापना शाखा के अनुकंपा समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष अमर समीर की अध्यक्षता में समाहर्ता कार्यालय कक्ष में आहूत की गई. बैठक में 03 लिपिकों का अनुकंपा के आधार पर चयन कर अनुमोदित किया गया.

अनुकंपा के आधार पर बहाली के लिए कुल 12 नाम प्रस्तावित किए गए. जिसके बाद सभी के कागजातों की जांच की गई. इस दौरान 09 लिपिकों से संबंधित कागजात अपूर्ण रहने के कारण उनका चयन नही किया गया. हालांकि जिला पदाधिकारी द्वारा इन सभी से कागजात उपलब्ध कराने की मांग की गई. इस प्रकार अंतिम रूप से तीन नामों पर सहमति देते हुए चयन को अनुमोदित किया गया.

- Sponsored Ads-

जिन तीन लोगों का चयन किया गया उनमें ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल-01 के लिए एक, जिला उद्योग केंद्र के लिए एक तथा सारण नहर प्रमंडल कार्यालय के लिए एक लिपिक शामिल है.

संबंधित विभाग के अनुशंसा के आलोक में इन सभी का पदस्थापन किया जाएगा.

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article