मधेपुरा: संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक तैयारी करें पूरी : डीएम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

:बारिश की अधिक संभावना को देख डीएम ने दिया तैयारी का निर्देश

:बाढ़ आश्रय स्थल जाने वाली सड़क की कराएं मरम्मत

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: को जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा: डीआरडीए परिसर स्थित झल्लु बाबू सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक सोमवार को जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन शाखा की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि वर्षापात की अधिक संभावना को देखते हुए संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें।

 

इस क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं के उपचार संबंधित आवश्यक दवाइयां एवं पशुचारा की आपूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं उचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया।

 

इसके साथ ही अपर समाहर्ता, जिला आपदा प्रबंधन शाखा को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायतवार माक ड्रिल कराने का निर्देश दिया गया। शरण स्थलों की सूची तैयार कर व्यवस्थाओं की विवरणी तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को वर्षा माप यंत्रों की स्थिति संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को बाढ़ आश्रय स्थलों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मती को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत को ट्रांसमिशन लाइंस को चेक करते हुए लटके हुए तारों को सही करने तथा पेड़ों या अन्य किसी वस्तु से बिजली के तार न टकरायें इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

 

जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी पूनम कुमारी को निर्धारित समयावधि में बिचड़ा कार्य एवं खाद वितरण कार्य करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा एनएच 107 और 106 एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधीन निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, एडीएम अरूण कुमार, एडीएम विभागीय जांच सहित अन्य मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article