सारण: पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो 01 बैठक में शामिल एसोसिएशन के सदस्यगण

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा कार्यालय।
पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा छपरा की मासिक बैठक पराशर कम्प्लेक्स भगवान बाजार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर में संपन्न हुई। ओमप्रकाश पराशर बरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत सरकार जल्द से जल्द आठवें वेतन आयोग का गठन करें। पेंशन का सारांशिकरण 12 बर्ष पर रिस्टोर करे। संगठन के मजबूत बनाने में सभी को अपना योगदान देने की अपील की। भारत पेंशनर्स समाज की एजीएम दिल्ली में 19 नवंबर को आयोजित है, इसमें अधिक से अधिक सदस्यों को दिल्ली चलने का आह्वान किया।

- Sponsored Ads-

शाखा मंत्री मिथलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छपरा शाखा के सभी सदस्यों का गिरवान्स का निवारण शत प्रतिशत सीपीएन ग्राम पर दर्ज कर,करा लिया गया है।

 

उम्मीद कार्ड पर भारतीय रेलवे अंकित करने की मांग किया, ताकि संपूर्ण रेलवे अस्पताल में इलाज करा सके। मंहगाई राहत भत्ता अठारह माह के शिध्र भुगतान करने की मांग किया। क्रानिक बिमारी में तीन माह की दवा एक साथ उपलब्ध कराने की मांग किया। अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह ने कहा कि 30 जून/ 31 दिसंबर को सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को एक नौशनल वेतन बृद्धि की मांग किया, इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय का आदेश भी जारी है। पेंशनर्स को 65बर्ष,70 बर्ष,75 बर्ष,80 बर्ष, पर क्रमशः 5%,10%,15%,20% अतिरिक्त पेंशन वृद्धि की मांग किया।

 

इस संबंध में संसदीय समिति की अनुशंसा शीघ्र लागू करने की मांग किया। कोषाध्यक्ष पी के मांझी ने त्रैमासिक पेंशनर्स बुलेटिन (जुलाई अगस्त सितम्बर 23)का वितरण किया। अक्टूबर माह में जन्मदिन वाले सदस्यों को बर्थ डे कार्ड देकर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन सुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
सभा को , मुन्द्रिका प्रसाद, अरुण कुमार सिंह,राज कुमार श्रीवास्तव, रामानंद महतो, योगेन्द्र राम, आदि ने संबोधित किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article