सारण:सड़क दुघर्टना में एक साथ दो शिक्षकों कि हुई मौत पर शोक सभा आयोजित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


सारण/एकमा। प्रखंड बीआरसी कार्यालय पर 11 जनवरी को दाउदपुर में सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों को हुई मौत को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई । उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मोन रखा गया ।

बता दे कि दोनों शिक्षक एकमा नगर पंचायत के गंज गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राणा प्रताप तिवारी व कोहडगढ गांव स्थित एससी एसटी विद्यालय के शिक्षक विक्रांत प्रियदर्शी की निधन हो गई थी । जिससे शिक्षक समाज में अचानक दुःख कि पहाड़ टूट कर गिर पड़ी। इस दौरान शिक्षक का नेता बहादुर सिंह ने कहा कि इस दुःख कि घड़ी में हम सभी शिक्षक मिलकर उनके परिजनों के साथ खड़े हैं ।

- Sponsored Ads-

दोनों शिक्षक बहुत ही सरल स्वभाव के धनी के साथ मिलनसार व्यक्ति थे । उनकी निधन हो जाने से हम सबों के बीच उनकी कमी खलती रहेगी । इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेन्द्र बैठा शिक्षक अरुण सिंह मनजीत तिवारी सुमन कुशवाहा संदीप श्रीवास्तव सुलेखा कुमारी राजेश राम साहेब हुसैन नसीब अंसारी अनिता कुमारी कमल सिंह सेंगर जितेंद्र पाण्डेय शैलेश सिंह प्रहलाद महराज सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे ।

- Sponsored Ads-

Share This Article