*केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे नेता
*सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी भवन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता ने किया, जिसमें अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेसियों का आरोप है कि विपक्ष के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर उन्हें डराने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि राहुल गांधी सच्चाई की निडर आवाज हैं और भाजपा के हर षड्यंत्र का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झुकने वाले नहीं हैं और जनता से जुड़े मुद्दों को बेखौफ होकर उठाते रहेंगे। रलावता ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक डरा हुआ तानाशाह अपने राजनीतिक प्रतिशोध की आग में लोकतंत्र की हत्या करने पर तुला है। इसी वजह से वह बार-बार राहुल गांधी को निशाना बना रहा है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे इस राजनीतिक उत्पीड़न के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे और सड़कों से लेकर संसद तक सरकार की जवाबदेही तय करेंगे।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता एवं पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, डॉ. संजय पुरोहित, राजकुमार गर्ग, राजेंद्र वर्मा, अशोक सुकरिया, आजाद लखन, महेंद्र कटारिया, अहमद हुसैन, अकरम कुरैशी, योगेश जाटोलिया, हिमांशु गर्ग, रामचंद्र बीजावत और पप्पू इलाहाबादी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई बंद नहीं की, तो विरोध और अधिक उग्र रूप लेगा।