अजमेर: पुष्कर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) पवित्र तीर्थराज पुष्कर नगर की विभिन्न समस्याओ को लेकर मंगलवार को कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी ने बताया कि पुष्कर नगर एक धार्मिक नगरी है और पुष्कर सरोवर का ही महत्व है ।परंतु इस पवित्र जल में थोड़ी सी बारिश में सिवरेज का गंदा पानी गुरुद्वारा के पीछे परिक्रमा मार्ग में होते हुए नहर में गिरकर सरोवर के जल को प्रदूषित कर रहा है ।

 

जिससे पुष्करवासियों व तीर्थ यात्रायो की भावना आहत हो रही है ।जल में जल में मछलीयो का मरना प्रारंभ हो गया इसलिए इसे रोका जाए ।जोशी ने बताया कि पुष्कर में नाग पहाड़ी पर स्थित दर्शनीय पवित्र क्षेत्रों में बारिश के दिनों में अगस्त ऋषि आश्रम विश्वामित्र आश्रम जैसे पवित्र स्थान जहां पर स्थानीय व्यक्ति धार्मिक भावना लेकर जाता है वहां पर बहते झरनों में बाहर से आने वाले असामाजिक तत्व लोग खतरनाक स्टंट करते हैं ।शराब पीते हैं,गंदगी करते हैं ।जिसे समय रहते रोका जाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए पुलिस की गश्त को सरोवर की पवित्रता हेतु बढ़ाया जाए ।ताकि इन स्थानों की शांति बनी रहे।

- Sponsored Ads-

साथ ही पुष्कर शहर में पेयजल आपूर्ति 48 घंटे में हो रही थी ।अब कई इलाकों में जल आपूर्ति 96 से 120 घंटे में हो रही है ।अतः कस्बे में अनियमित पेयजल वितरण को सुचारू कराया जाए ।ज्ञापन देने के वालों में जगदीश कुर्सियाँ, शरद वैष्णव ,गोपाल तिलोनिया ,भागचंद ,जगदीश ,संजय दग्दी ,रविंद्र नागोरा ,जितेंद्र गहलोत एवं रवि शंकर धौलपुरिया आदि थे।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article