-बनारस से पहुंचे पंडितों के द्वारा किया गया प्राण प्रतिष्ठा
बिहार न्यूज़ लाइव /असरगंज(मुंगेर) डेस्क: असरगंज एवं बाथ थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र पर स्थित ऊंचा गांव उत्तर टोला में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शनिवार के दिन भोलेनाथ के शिव मंदिर में शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ कराया गया ।
इसके पूर्व असरगंज- शंभूगंज मुख्य सड़क बड़ी कषटिकरी गांव से लगभग 6 किलोमीटर दूर गांव तक पांच सौ एकावन महिला श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पूरे गाजे-बाजे पर श्रद्धालु भोलेनाथ के गीतों पर नाचते और थिरकते ऊंचा गांव शिव मंदिर तक पहुंचे।
गौरतलब है कि ग्रामीणों के द्वारा शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पांच दिवसीय शिव परिवार ऊंचागांव के द्वारा परिचर्चा से लेकर महारुद्राभिषेक एवं महाआरती सहित कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया है। मालूम कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बनारस से पहुंचे पंडित सोमेश कृष्ण शास्त्री, आचार्य विवेकानंद शास्त्री एवं पंडित शिव शंकर दीक्षित के द्वारा शिवलिंग स्थापना के मौके पर मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा दिलाया गया ।
इस मौके पर कलश उठाने वाली महिलाओं में बेला देवी , अभिलाषा देवी, पूनम देवी, मेघा , ग्रामीणों में देवनंदन सिंह, मनोज कुमार सिंह, रमन सिंह , ज्योतिष सिंह, चंदन सिंह, घनश्याम सिंह, कौशल सिंह विनोद सिंह सहित हजारों श्रद्धालु कलश यात्रा में साथ चल रहे थे । कलश यात्रा के दौरान भोलेनाथ की जयकारा से ऊंचागांव सहित आसपास का संपूर्ण क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर रहा ।