5 करोड़ 76 लाख 63 हजार 330 रुपये की लागत से होगा कालेज चौक से फनहन धार तक नाला निर्माण
बिहार न्यूज लाइव संवाददाता, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा):नगर परिषद क्षेत्र स्थित कॉलेज चौक से डोहटबाड़ी बस्ती होते हुए फनहन धार तक ढक्कन युक्त नाला का निर्माण कराया जाएगा। नाला का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत होना है। जिस पर पांच करोड़ 76 लाख 63 हजार 330 रुपये की लागत आएगी।
बुडको द्वारा निर्माण कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वर्ण कुमार उर्फपुतुल मिश्रा ने बताया कि नाला का निर्माण कार्य होते से बस्ती के लोगों को जलजमाव की समस्या मुक्ति मिलेगी।
खासकर डोहटबाड़ी बस्ती लोगों की समस्या दूर होगी।वर्तमान में नाला नहीं होने से सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। खासकर बरसात में लोगों को घरों का पानी बहाने में दिक्कत होती है। व्यवस्था के अभाव मेंलोग सड़क पर ही घरों का पानी बहाया करते हैं। अब इन परेशानियों से निजात मिल जाएगी।