मधेपुरा: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में इजाफा,मधेपुरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा. भारी मात्रा में चोरी की समान के साथ 4 शातिर चोर हुआ गिरफ्तार.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

: एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा गिरफ्तार चोरों का जुड़ा है अंतर जिला से तार, बहुत जल्द अंतर जिला गिरोह के सरगना होगा गिरफ्तार:

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में भारी मात्रा में चोरी की सामान बरामद, पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया समान के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार.दरअसल मधेपुरा में पिछले दिनों सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने उद्भेन किया है .

- Sponsored Ads-

 

साथ हीं साथ मधेपुरा पुलिस ने 4 चोरों को चोरी की समान के साथ रंगे हाथो कुमारखंड थाना क्षेत्र के भोखराहा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपी कुमारखंड थाना के भतनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत भोखराहा वार्ड संख्या 7 का रहने वाला बताया जा रहा है . वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि शंकरपुर थाना एवं भतनी ओपी पुलिस को पिछले 05 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुमारखंड, मुरलीगंज थाना एवं भर्राही ओपी क्षेत्र में विगत दिनों शटर काटकर जितनी भी चोरी हुई है,उससे संबंधित जितने भी चाेर हैं वह सब चोरी के सामान के साथ भतनी ओपी अंतर्गत भोखराहा गांव में छुपकर रह रहे हैं, चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया

 

जिसमें सिंहेश्वर,शंकरपुर, कुमारखंड, मुरलीगंज, भर्राही थानाध्यक्ष तथा डीआईयू मधेपुरा को शामिल किया गया. छापेमरी दल द्वारा चिन्हित स्थानों पर आरोपी के घर पर बारी-बारी से सघन छापेमारी कर बड़ी मात्रा में चोरी का सामान, सटर एवं ताला काटने का उपकरण, वेल्डिंग मशीन, मोटर पम्प, गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, होम थियेटर, टीवी, एलईडी, युरिया खाद सहित चोरी की कई बाइक एवं बाइक का पार्टस तथा कई जगहों से दुकान में चोरी किया मोटर पम्प, कपड़ा इत्यादि बरामद हुआ. साथ हीं बुधमा चौक पर चोरी की गई सीसीटीवी का टूटा हुआ डीवीआर भी बरामद किया गया है. पुलिस टीम ने इस मामले में भोखराहा गांव के वार्ड संख्या 07 निवासी अमित कुमार सरदार, रंजीत कुमार सरदार, भूपेंद्र सरदार और रौशन कुमार सरदार को चोरी के समानों के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया है. इसके अलावे बहादूर सरदार और नंदन ऋषिदेव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

 

एएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों ने कुमारखंड बाजार,मुरलीगंज के भतखोड़ा बाजार भर्राही ओपी क्षेत्र के बिरैली बाजार एवं बुधमा चौक पर शटर काटकर की गई चोरी में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है .उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और इनकी तार अंतर जिला से भी जुड़ा है .

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article