पटना: 11 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर 16 मार्च को होने वाले प्रदर्शन की तैयारी हेतु पटना जिला मे कन्वेंशन संपन्न – महासंघ( गोप गुट )

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

11 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर 16 मार्च को होने वाले प्रदर्शन की तैयारी हेतु पटना जिला मे कन्वेंशन संपन्न – महासंघ( गोप गुट )

 

बिहार न्यूज लाईव / पटना /दिनांक 12 मार्च 2023, पुरानी पेंशन योजना लागू करने , अप्रील 2019 से प्रोन्नति पर लगी रोक वापस लेने ,संविदा – आउटसोर्स कर्मियों की सेवा नियमित करने ,नवनियुक्त राजस्व कर्मी- पंचायत सचिव, ए०एन०एम० सहित अन्य कर्मियों को गृह जिला में पदस्थापित करने , नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी / शिक्षक का दर्जा देने,किसान सलाहकारों को जनसेवक में समायोजित करने,कार्यपालक सहायकों – डाटा एंट्री ऑपरेटर को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर समायोजित करने,लोहिया स्वच्छ अभियान मे कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने ,डीडीटी छिड़काव कर्मी, मौसमी कर्मियों ,पशु टीका कर्मी की सेवा नियमित करने ,स्कीम वर्करों (आशा, ममता, रसोईया, आगनबाड़ी सेविका – सहायिका ) को न्यूनतम 21000 मासिक मानदेय का भुगतान करने , आईटीआई अनुदेशकों का ग्रेड पे ₹4600 करने ,पुलिस चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के अनुरूप 13 माह का वेतन का भुगतान करने, केंद्र के अनुरूप मकान किराया भत्ता का भुगतान करने सहित 11 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु पटना जिला मे कन्वेंशन संपन्न हुआ ।

- Sponsored Ads-

 

कन्वेंशन की अध्यक्षता श्रीमती प्रियरंजन पंजियार ,संचालन जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने किया । कन्वेंशन का उद्घाटन रणविजय कुमार, राष्ट्रीय सचिव ,ऐक्टू, ने किया ।

मुख्य अतिथि ,प्रेमचंद कुमार सिन्हा , महासचिव, महासंघ( गोप गुट ) ,
विशिष्ट अतिथि – शशि भूषण कुमार ,महासचिव , NMOPS, बिहार, शंभू शर्मा ,राज्य सचिव, सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन, मुस्तफा आजाद, महासचिव,बिहार प्रारंभिक नगर पंचायत शिक्षक संघ ,पटना ,संजीव तिवारी ,वरीय उपाध्यक्ष , एनएमओपीएस बिहार ,संजय कुमार ,प्रदेश अध्यक्ष लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान संविदा कर्मी संघ, प्रदीप राय, सम्मानित अध्यक्ष बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट ,कृष्ण नंदन सिंह महासचिव ,बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ,दिलीप रजक , अध्यक्ष, बिहार राज्य लघु सिंचाई विभाग कर्मचारी संघ, चंद्रशेखर वर्मा,आईटीआई कर्मचारी संघ एवं अन्य वक्ताओं ने जिला कन्वेंशन को संबोधित किया ।

 

सभी लोगों ने 16 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री बिहार के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की एवं केंद्र सरकार तथा सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध किया ।

मनोज कुमार यादव,
जिला सचिव, पटना
प्रेमचंद कुमार सिन्हा,
महासचिव
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ( गोप गुट )
9122906497

 

- Sponsored Ads-

Share This Article