सारण: निगम कर्मी कार्यों को ससमय पूरा करें, अन्यथा वे नगर आयुक्त…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:   छपरा l बुधवार को
नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा कार्यालय कर्मी के कार्यो का समीक्षा किया गया। जिसमें सभी लिपिक को रजिस्टर ,संचिका एवं मांगे गए विभागीय प्रतिवेदन का जवाब ससमय देने का निर्देश देते हुए नगर आयुक्त द्वारा शख्त हिदायत दी गयी कि विभागीय पत्र का जवाब ससमय दिया जाय l इसके लिए निर्धारित समय के अंदर जवाब नहीं देने पर लिपिक का वेतन रोक दिया जाएगा l

 

नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि संचिका अधतन नहीं रहने के कारण ससमय विभागीय पत्र का जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण नगर निगम का कार्य बाधित हो रहा है l उन्होंने दुकान का टैक्स वसूली से सम्बन्धित टैक्स कलेक्टर को आदेश दिया गया कि जिस टैक्स कलेक्टर का लक्ष्य के अनुसार वसूली कम होगी,

- Sponsored Ads-

 

उसके सैलरी से कटौती की जायगी । उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्टर द्वारा दुकानदारों से वसूली ससमय नहीं होने के कारण नगर निगम के आंतरिक राजस्व मे कमी पायी जा रही है। फलस्वरूप नगर आयुक्त ने सम्बन्धित कर्मी के सैलरी से कटौती का आदेश दिया । नगर निगम में सभी आवश्यक संसाधन पुरा करने के लिए भानु सिंह नाज़िर को आदेश दिया गया है कि सभी सम्बन्धित लिपिक जिनका कार्य अधूरा है, पिछले माह के सैलरी मे से पांच दिन का वेतन काटा जाय । बैठक मे नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, लोक सूचना पदाधिकारी सुधीर कुमार हिमांशु,नगर मिशन प्रबंधक अर्चना सिंह ,प्रधान लिपिक तारकेश्वर नाथ मिश्रा,लिपिक कंचन कुमार, नसीम आरिफ ,सूर्यमोहन यादव तथा चन्दन सिंह आदि उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article