मधेपुरा मे 20 हजार नजराना लेते रंगे हाथों निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर दारोगा मितेंद्र प्रसाद मंडल, परिवादी ओकील यादव ने निगरानी विभाग पटना मे दर्ज करवाई थी शिकायत।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

: जमीन सबंधी मुकदमे के मामले मदद किए जाने के नाम पर दारोगा ने लिया नजराना

मधेपुरा में विजिलेंस टीम ने मिठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और पुलिस शिविर से ही मितेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

- Sponsored Ads-


गिरफ्तारी के बाद टीम उन्हें अपने साथ सहरसा ले गई है, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। निगरानी डीएसपी संजय कुमार मठाही गांव के ही वकील कुमार यादव से पैरवी के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी। सत्यापन के दावा दल का गठित कर कार्रवाई की गई। 20 हजार रुपए रिश्वत लेते उसे गिरफ्तार किया गया।


परिवादी वकील कुमार यादव ने कहा कि एक साल से उसे परेशान कर रहे थे। जमीन विवाद का केस चल रहा है। तीन चार साल टाइटल सूट चल रहा है। मितेंद्र प्रसाद मंडल बार-बार रुपए मांगता था। गाली-गलौज भी करता था। इसके आतंक से परेशान होकर मैंने पटना में निगरानी विभाग में शिकायत की। उन्होंने कहा कि आज 20 हजार रुपए इसको नगद दिए, उसी समय निगरानी विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment