भागलपुर: वार्ड के सफाई के लिए पार्षद ने सफाई ट्रॉली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: अकबरनगर::  नगर पंचायत अकबरनगर में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के पदभार ग्रहण करने के बाद अब विकास से जुड़े कामों में तेजी आने लगी है। शुक्रवार को वार्ड के साफ-सफाई के लिए अपने वार्ड में वार्ड सात की पार्षद निशू प्रिया ने अपने वार्ड के साफ सफाई से संबंधित उपलब्ध अवांछित वस्तुओं हटाने के लिए कूड़ा रिक्शा ठेला का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर नारियल फोर रवाना किया।

 

इस दौरान सफाई कर्मी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान वार्ड पार्षद निशु प्रिया यादव ने कहा कि नगर पंचायत स्वस्थ और सुंदर बनाना मेरी प्राथमिकता है। स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन साफ सफाई जरूरी है। स्वच्छता केवल शरीर के साफ होने से नहीं आती है।

- Sponsored Ads-

 

बल्कि घर के आसपास की सफाई बहुत जरूरी है। साफ-सफाई रखने से बीमारियां नहीं होगी। सफाई ट्रॉली ठेला प्रतिदिन गली मोहल्लों में जाएगा। और अवांछित वस्तुओं को संग्रह कर गांव, नगर से दूर फेंकेगा। क्षेत्र में साफ-सफाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत के उप चेयरमैन अनिल कुमार ने कहा कि संपूर्ण नगर पंचायत में साफ-सफाई पर विशेष नजर है। हम सभी साफ-सफाई से रहेंगे तो वातावरण स्वच्छ रहेगा। प्रदूषण कम होगा।

 

इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार यादव, बिंदेश्वरी कापरी, जगदेव प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त दरोगा प्रभाष कुमार यादव, परमानंद यादव, सुमन कुमार सुमन, संतोष कुमार, पार्षद प्रतिनिधि किमी आनंद, चंद्रिका प्रसाद राय, हरेंद्र यादव, अमन कुमार, देवेंद्र चौधरी, अंबिका प्रसाद यादव, रविंद्र यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

फ़ोटो:: सफाई ट्राली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती वार्ड पार्षद निशु प्रिया

 

- Sponsored Ads-

Share This Article