सारण: पार्षद पुष्कर के वार्डों में पेयजल सप्लाई का किया वादा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में में वार्ड नम्बर 12 के पार्षद रविकान्त पाराशर उर्फ़ रवि बाबा ने अपने वार्डवासियों से भीषण गर्मी में में वार्ड नंबर 12 में किसी तरह से पेयजल की समस्या नहीं होने दी जाएगी ।

रवि बाबा ने बताया कि वह अपने वार्ड में पेयजल समस्या की आपूर्ति हेतु निःशुल्क टैंकर से पानी की सप्लाई कर उनकी प्यास बुझाने का काम करेंगे । रवि बाबा ने बताया कि नगर की पेयजल समस्या हेतु जलदाय विभाग में कई बार आन्दोलन भी किया गया । लेकिन पुष्कर नगर की जनता को विभाग पेयजल समस्या से निजात नहीं दिला पाया है । बल्कि दिनों दिन समस्या बढ़ती जा रही हैं ।
ख़ास बात यह भी है कि रवि बाबा ने कहा कि मेरे वार्ड के अलावा नगर के किसी भी वार्ड में पेयजल की क़िल्लत रही तो वह सूचना करने पर नगर के उन सभी वार्डों में निःशुल्क पेयजल हेतु टैंकर की सप्लाई करेंगे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article