जाने देश की वह इकलौती ट्रेन के बारे में जिसमें यात्रियों वर्षों से मुफ्त में कर रहे सफर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव/ आज हमने इस लेख में आपको बताने वाले हैं एक अनोखे पाठ जी हां आपको अगर भारत के किसी भी कोने में यात्रा करनी हो तो ट्रेन की सुविधा आपके लिए सबसे उत्तम सुविधा है और आपको यह सुविधा बहुत ही आसानी से भी मिल जाएगी आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से ट्रेन को चुनकर किराया रेलवे को देते हैं और अपना सफर करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसी भी ट्रेन है!

 

जिसमें आप बिल्कुल मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं! जी हां रोकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप जो पढ़ रहे हैं बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं एक ट्रेन ऐसी है जिसमें करीब 75 साल से लोगों को फ्री में यात्रा करवा रही है इसके लिए सभी यात्रियों को कोई भी किराया नहीं देना पड़ता है! इसे एक सिर्फ खास रूट पर ही चलाया जाता है जी हां हम बात कर रहे हैं भाखड़ा नंगल ट्रेन के बारे में जिसमें मुफ्त में ही यात्रियों अपनी यात्रा को पूरी करते हैं !

- Sponsored Ads-

 

इसे पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर भाखड़ा और नंगल के बीच चलाया जाता है और यह ट्रेन दुनियाभर में काफी चर्चा में है अगर जो भी यात्री सैलानी भाखड़ा नांगल बांध देखने जाते हैं वह इस ट्रेन की मुफ्त यात्रा का लुफ्त उठाते हैं आपको बताते चलें कि इस ट्रेन की सुविधा साल 1948 में शुरू किया गया था इसमें एक खासियत भी है जहां स्क्रीन की सभी कुछ लकड़ी के बने हुए हैं और इसमें कोई टीटीई नहीं रहता है! कैसी लगी आपको यह बातें हमें अपनी राय जरूर दें!

- Sponsored Ads-

Share This Article